
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण को लेकर सख्त नजर आ रहा हैl लेकिन इन सबके बावजूद भी निर्माणकर्ता विभाग को ठेंगा दिखाते हुए आधे अधूरे लेआउट के चलते अवैध निर्माण करने में लगे हैंl
जी हां हम बात कर रहे हैं रुड़की गौशाला स्थित एक कमर्शियल निर्माण कीl सूत्रों के द्वारा बताए गए अनुसार उक्त निर्माण में एक बड़ा बेसमेंट खोद कर निर्माण जारी हैl इसका कितना लेआउट पास है यह तो हम कह नहीं सकते लेकिन निर्माणकर्ता द्वारा निर्माण के सम्मुख किसी भी लेआउट का बोर्ड अंकित नहीं किया गया हैl लगातार हो रहे निर्माण में अनेक जगह बेसमेंट खोद दिए गए हैंl सूत्रों के अनुसार खोदे गए बेसमेंट का जिक्र अधिकतर लेआउट में नहीं किया गया हैl वही इन खोदे गए बेसमेंट के चलते बराबर के भवन स्वामी को भी नुकसान हो सकता हैl गौशाला के बराबर में हो रहे निर्माण मे एक खास बात यह है कि इसके बराबर से गुजरने वा
ली गली सिर्फ 8-10 फीट की हैl इससे पूर्व कुछ समय पहले इस गली में ही फ्लैटो का निर्माण किया गया थाl सवाल यह खड़ा होता है कि 8-10 फीट की गली में इन फ्लैट को किसने अनुमति प्रदान कीl ऐसे में यदि कोई हादसा हो जाए तो इस गली में फायर ब्रिगेड की गाड़ी का घोषणा भी मुश्किल होगाl यह विभाग पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती हैl