
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी को लेकर लगातार कड़ा रख अपनाये हुए हैं लेकिन इन सब के बावजूद भी कुछ दबंग विभाग को ठेका दिखाते हुए अवैध निर्माण करने में लगे हैंl ऐसा ही एक मामला रुड़की हरिद्वार रोड स्थित जी लिट्रा स्कूल के पास का है जहां दबंगों द्वारा एक बड़ी कॉलोनी काट दी गई है इसका कितना लेआउट पास कराया गया है यह तो हम कह नहीं सकते लेकिन सूत्रों के अनुसार कॉलोनी को किसी भी प्रकार डेवलप नहीं किया गया और ना ही कॉलोनी के बाहर कॉलोनी के लेआउट का कोई बोर्ड अंकित किया गया हैl इसके साथ ही रुड़की हरिद्वार रोड पर अनेक ऐसे निर्माण हुए हैं जिनका या तो लेआउट ही पास नहीं कराया गया और यदि लेआउट पास भी कराया गया है तो नकशे के बिल्कुल विरुद्ध कार्य किया गया हैl कहीं तो रेजिडेंशियल में नक्शा पास कराकर कमर्शियल में निर्माण कर दिया गया और कहीं जगह आधा अधूरा लेआउट पास कराकर उससे अधिक जगह में निर्माण किया गया हैl इसके साथ ही अनेक निर्माण ऐसे भी हैं जिनमे बेसमेंट को ले आउट में न
हीं दर्शाया गया और बेसमेंट बना लिया गया है l आप देखने वाली बात यह होगी कि विभाग ऐसे निर्माणों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता हैl