हरे भरे बागों के अस्तित्व को खत्म करने में लगा उद्यान विभाग, इब्राहिमपुर व सुनहरा में कहीं सौ हरे भरे पेड़ के बाग के अस्तित्व का खात्मा, भू माफिया की चांदी
रुड़की l उद्यान विभाग की कार्यशाली पर इस वक्त सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं क्योंकि इस विभाग द्वारा रुड़की क्षेत्र के आसपास कहीं हरे-भरे बागो के अस्तित्व को खत्म करने का कार्य किया जा रहा हैl
आपको बता दे की सुनहरा रोड स्थित माधोपुर के निकट एक हरे भरे बाग को कॉलोनी डेवलप करने के उद्देश्य से भूमाफियाओं को उद्यान विभाग ने किस आधार पर अनुमति दे डाली यह विभाग पर सवालिया निशान खड़े करता हैl इतना ही नहीं इब्राहिमपुर में भी एक हरे भरे बाग को खत्म करके वहा माफियाओं द्वारा लंबी चौड़ी कॉलोनी काट दी गई हैl सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि विभाग के अधिकारी व भू माफिया की मिलीभगत के चलते हरे भरे पेड़ों से भरे बाग के अस्तित्व को खत्म करने का कार्य किया जा रहा है यदि जल्द सरकार ने इस पर ध्यान ना दिया तो आने वाले समय में बागो के अस्तित्व का खत्म हो जाएगाl