पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने सोनाली नदी पर जल्द से जल्द नया पुल बनवाने के लिए विधायक प्रदीप बत्रा जी से मुलाकात की
आज जिला मंत्री ओबीसी मोर्चा व पार्षद प्रतिनिधि आदर्श नगर सचिन कश्यप ने आदर्श नगरवासियों के साथ नगर विधायक प्रदीप बत्रा जी से मुलाकात की उन्होंने बताया कि 2 दिन पूर्व ज़्ही आदर्श नगर मैं सोनाली नदी के ऊपर जो रपटा बनाया गया है उसकी शुरू कि गयी है और जिससे क्षेत्रवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है रास्ता शुरू होने से पहले निम्न कार्य वार्ड में कराए जाने थे जैसे वार्ड में कुछ खंभे सड़क के किनारे में लगे हैं उनको हटाना, एक दो पेड़ किनारे पर झुके हुए उनको कटाना, सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाना, दो मास्क लाइट पोल लगाई जाए जिससे दुर्घटना से बच्चा जाए क्योंकि आने वाले समय में कोई भी बड़ी दुर्घटना आदर्श नगर में हो सकती है तब इसका जिम्मेदार कौन होगा? सचिन कश्यप ने माननीय विधायक जी को कहा कि जब इस रपटे की बात शुरू हुई थी तो बोला गया था कि इस पर सिर्फ स्कूलों की बसों का आवागमन रहेगा मगर अब सरकारी बसें वह ट्रक भी जा रहे हैं जिससे कोई अनहोनी हो सकती है सोनाली नदी पर जो पुलपास हुआ है वह जल्द से जल्द बनना चाहिए तभी इन समस्याओं का समाधान होगा विधायक जी ने समस्या पर निवाकरण करते हुए तुरंत अधिकारियों को फोन किया और बोला कि इस रास्ते से सरकारी बसें वह बड़े ट्रैकों का आवागमन नहीं होना चाहिए उन्होंने क्षेत्र वासियों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही सरकारी बसें व बड़े ट्रैकों पर रोक लगाई जाएगी।
मौके पर अनिल शर्मा, रविंद्र धीमान्, शैलेंद्र शर्मा सावन, संदीप कश्यप, सिद्धार्थ धीमान, सीमा वेश, वीरेंद्र तोमर, एसपी सिंह, विकास अग्रवाल, गुड्डू,दिनेश चौहान,कपिल,विकास प्रजापति,आशीष,अनमोल शर्मा, विकास,सुरेंद्र रोड,विपिन कश्यप, विकास गिरी आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे