हरिद्वार रुड़की हाईवे स्थित इब्राहिमपुर में बड़े होटल का निर्माण जारी, लेआउट के उलट निर्माण के साथ ही खोद दिया गया डबल बेसमेंट
हरिद्वार रुड़की हरिद्वार हाईवे स्थित इब्राहिमपुर एक बड़े होटल का निर्माण जारी है
सूत्रों के द्वारा बताया गया है कि उक्त निर्माण का कुछ लेआउट पास कराकर बड़ा निर्माण किया जा रहा है और डबल बेसमेंट भी बनाया गया हैl निर्माणकर्ता द्वारा इसका कितना लेआउट पास कराया गया यह तो हम कह नहीं सकते लेकिन ऐसा माना जा रहा है के उक्त निर्माणकर्ता द्वारा लेआउट के उलट निर्माण किया जा रहा हैl ऐसा भी नहीं है कि विभाग अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई न कर रहा हो विभाग द्वारा अभी हाल ही में कई अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीलबंदी के साथ ही ध्वतीकरण की कार्रवाई की गई है l लेकिन कुछ निर्माणकर्ता, विभाग को ठेंगा दिखाते हुए अपनी मनमर्जी करने में लगे हैंl आप देखने वाली बात यह होगी कि इब्राहिमपुर में जारी बड़े निर्माण के खिलाफ विभाग क्या कार्रवाई करता हैl.