पुरानी तहसील मैं 24 घंटे जनता के हित में रहता है प्रशांत राणा युवा नेता। कल रात्रि से लाइट में काफी दिक्कतें हो रही है पुरानी तहसील वार्ड में जिसको लेकर प्रशांत राणा नए विद्युत विभाग की समस्या को लेकर अपने मोहल्ले के साथियों के साथ रामनगर बिजली घर पहुंचे और रात्रि के समय में विद्युत विभाग कर्मचारी के साथ मिलकर विद्युत की समस्या की जो कमी थी उसको लेकर कर्मचारियों का काफी साथ दिया पूरी रात प्रशांत राणा रामनगर रुड़की बिजली घर में बिजली की समस्या के लिए कोई दूध कर्मचारियों का हाथ बटाया विद्युत कर्मचारी के अधिकारियों से जब अब बोलेगा रुड़की की टीम की बात हुई तो अधिकारियों ने बताया कि कोई बॉक्स में देर रात्रि फॉल्ट होने के कारण काफी दिक्कत आ रही है जिसे कर्मचारियों द्वारा सही करवाया जा रहा है कर्मचारियों ने बताया कि सुबह तक ही लाइट आ पाएगी जब तक कर्मचारी और विद्युत विभाग का सहयोग रखें आगे कोई समस्या ना आए उसके लिए भी काफी कार्य करवाए जाएंगे