कलियर क्षेत्र के दरियापुर और रहमतपुर में ओवरलोडिंग मिट्टी डंपर बन रहे हैं राहगीरों कि मुसीबत। परिवहन विभाग सिर्फ चालानी कार्रवाई कर रहा है सूत्रों का कहना है ऐसे लोगों पर परिवहन विभाग सख्त करवाई सील कर डंपरों को कहना है ग्रामीणों का
हरिद्वार :-कलियर क्षेत्र के रहमतपुर गांव में खनन का कारोबार बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है और संबंधित अधिकारी आंखें बन्द किए बैठे हैं। कोई देखने वाला नहीं है बेखौफ होकर खनन माफिया ओवरलोड डंपर को सड़कों पर मौत बनकर दौड़ा रहे हैं।बेल्डा गांव के समीप जंगलों से मिट्टी उठाकर नेशनल हाईवे पर जगह-जगह भराव खनन माफिया के द्वारा किए जा रहे हैं जहां से मिट्टी उठाई जा रही है तीन-तीन जेसीबी एवं सैकड़ो डंपर एक के बाद एक बेखौफ होकर दौड़ा रहे हैं। अनेकों हादसे डफरो की चपेट में आने से पूर्व में हो चुके हैं। वहीं खनन माफिया के द्वारा राहगीरों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।उसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई इन पर नहीं हो रही है डंपर में मिट्टी को इतना ओवरलोड लेकर चलते हैं कि पीछे आने वाले व्यक्तियों की आंखों में गिरकर हादसा होने का बड़ा खतरा उनके सर पर मंडराता रहता है। और स्पीड की बात करें तो पूरे हाई स्पीड में डंपर दौड़ाये जाते हैं। पूरा दिन रोड पर कार्रवाई करने वाले परिवाहन विभाग कर्मचारी भी जिन रास्तों पर ओवरलोड डंपर दौड़ रहे हैं कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वही संबंधित अधिकारी को जब सूचना दी जाती है तो फोन तक नहीं उठाते हैं और खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है। लगातार राजस्व को चूना लगाकर खनन माफिया अपनी चांदी काट रहे हैं सूत्रों से मेरी जानकारी के अनुसार रात और दिन बेखौफ होकर अवैध खनन का कार्य किया जाता है अब देखना होगा कि इन खनन माफियाओं पर प्रशासन लगाम लगता है । या अवैध खनन लगातार जारी रहेगा।