पुरानी तहसील पर पार्षद नितिन त्यागी द्वारा छबील लगाकर वितरण किया गया मीठा शरबत
रुड़की l तपती गर्मी के चलते आमजन का हाल बेहाल हैl इसी को लेकर अनेक सामाजिक संगठन व संस्थाएं छवि लगाकर मीठा शरबत का वितरण कर रहे हैंl नगर में अनेक जगह छवि लगाकर शरबतों का वितरण किया जा रहा है जिससे लोगों को राहत भी प्राप्त हो रही हैl
आपको बता दे कि आज पुरानी तहसील स्थित वार्ड नंबर 37 विश्वकर्मा चौक पर पार्षद नितिन त्यागी द्वारा छवि लगाकर मीठे शरबत का वितरण किया गयाl रास्ते से गुजर रहे रहागीरो द्वारा तपती गर्मी में मीठा शरबत्त पीकर राहत की सांस ली l इस मौके पर पार्षद नितिन त्यागी ने कहा कि तपती गर्मी में रहागरो को शरबत पिलाकर अपने मन को भी राहत प्राप्त होती हैl उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा हैl इस मौके पर संदीप रणा यसं यश कश्यप, अंशुल धीमान, मोहित भारद्वाज, पिंकी धीमान, अमित धीमान, मांगा सुनील कुमार, काकू धीमान, रिशु नागवान सुनील कुमार लोटा व अजय गुप्ता आदि मौजूद रहेl