उत्तराखंड की दो विधानसभाओं के उपचुनाव की हुई घोषणा, मंगलौर व बद्रीनाथ सीट पर 10 जुलाई को होगा मतदान
रुड़की l लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंगलौर व बद्रीनाथ विधानसभा के उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दी है l विधानसभा की दोनों सीटों पर उपचुनाव 10 जुलाई को होगाl
आपको बता दे कि उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा जनवरी में विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के कारण रिक्त हुई थी वही दूसरी बद्रीनाथ सीट है जो विधायक राजेंद्र भंडारी के इस्तीफे के कारण रिक्त हुई थी l इन दोनों विधानसभाओं में 10 जुलाई को मतदान होगा और 14 जुलाई को वोटों की गिनती होगी। इन दोनों विधानसभा में काफी समय से उपचुनाव की राह देख रहे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में खुशी के लहर दौड़ गई हैl हरिद्वार जिले के मंगलोर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की बात की जाए उपचुनाव को लेकर मंगलौर में राजनैतिक सरगर्मियां बढ़ चुकी हैं एक तरफ जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एव पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन के आवास पर उनके समर्थक पहुंचने लगे हैं वहीं बसपा कार्यालय पर भी मोंटी अंसारी के समर्थकों में भी उत्साह नजर आ रहा है।