
खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा शासन को प्रस्ताव भेजकर रायसी से गिद्दावाली मोटर मार्ग का निर्माण, पुरकाजी लक्सर से कान्हावाली-मिर्जापुर सादत-भोवा वाली मोटर मार्ग निर्माण की मांग की गई थी खानपुर विधायक उमेश कुमार द्वारा शासन को भेजे गए प्रस्ताव पर उत्तराखंड ग्रामीण सड़क अभिकरण विभाग द्वारा पत्र भेज कर अवगत कराया गया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3 के अंतर्गत पुरकाजी लक्सर मार्ग से गिद्दावाली वाया मिर्जापुर सादत- भोवावाली मोटर मार्ग (लंबाई लगभग 16.700 किलोमीटर ) का प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है वर्तमान में मार्ग की DRP, S.T.A करवाने के उपरांत भारत सरकार की स्वीकृति हेतु प्रेषित कर दी जाएगी, विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में खानपुर विधायक उमेश कुमार को अवगत कराया गया है कि भारत सरकार से स्वीकृत एवं धन आवंटन के उपरांत ही निर्माण की कार्रवाई की जा सकेगी