आदर्श नगर में लेआउट के उलट निर्माण जारी
रुड़कीl हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ निर्माण कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें किसी भी प्रकार विभाग का डर नहीं है और मनमर्जी के निर्माण करने में लगे हैं l
आपको बता दे की आदर्श नगर पेट्रोल पंप के पास ऐसा ही एक निर्माण जारी है सूत्रों द्वारा बताया गया है कि उक्त निर्माण का लेआउट रेजिडेंशियल में पास करा कर कमर्शियल में निर्माण किया जा रहा है इतना ही नहीं उक्त निर्माणकर्ता द्वारा छोटी सी गली के ऊपर बड़े-बड़े छज्जे निकल गए हैं l हम यह तो कह नहीं सकते की लेआउट के मामले में कितनी सच्चाई है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि उक्त निर्माणकर्ता द्वारा ना तो कोई साइड बैक छोड़ी गई हैl और ना ही ले आउट के अनुसार निर्माण किया जा रहा हैl यह जांच का विषय हैl ऐसा भी नहीं है कि विभाग को इसकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग देखकर भी अनजान बना हुआ है l अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग उक्त निर्माण के खिलाफ क्या कार्रवाई करता हैl