जादूगर सेंटेंस रोड पर नजूल में लगातार बड़े कमर्शियल निर्माण जारी, कब तक करेगा विभाग कार्रवाई
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जहां एक और लगातार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने में लगा है वहीं नगर में हो रहे बड़े निर्माण को लेकर विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैंl सिविल लाइन जादूगर रोड पर अनेक बड़े निर्माण हो रहे हैंl सूत्रों द्वारा तो यहां तक बताया गया है कि उक्त एरिया नजूल में आता है लेकिन इन सबके बावजूद भी निर्माण जारी है इतना ही नहीं इनमें से अधिकतर निर्माण कमर्शियल है l इन निर्माण में ना तो पार्किंग का स्थान छोड़ा गया है और न ही सेड बैक l अब सवाल यह खड़ा होता है जब यह नजूल की भूमि है तो इन पर निर्माण किस आधार पर हो रहा हैl सिविल लाइन क्षेत्र में लगातार निर्माण जारी है जबकि बताया जाता है कि यह जमीन नजूल में हैl विभागीय अधिकारियों से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह जमीन स्वामी द्वारा फ्री होल्ड कराई गई है, इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जांच का विषय है लेकिन इन सब के अलावा इन हो रहे बड़े कमर्शियल निर्माण में पार्किंग व सेड बैक का ना छोड़ जाना और विभाग द्वारा इन पर कार्रवाई न करना विभाग पर बड़े सवाल खड़ा करता हैl जादूगर सेंटेंस रोड पर लगातार हो रहे बड़े निर्माण को लेकर विभाग द्वारा चुप्पी साध लेना किसी की भी समझ से परे है l इन निर्माणों को लेकर एक खास बात और है कि विभाग के वीसी अंशुल सिंह के निर्देशों के बाद भी उक्त निर्माण के समक्ष लगाए गए बोर्ड पर नशे की कोई डिटेल अंकित नहीं की गई है मात्र यह लिख दिया गया HRDAअप्रूव्डl अगर यही हालात रहे तो आने वाले वक्त में क्षेत्र के लोगों के सामने जाम जैसी बड़ी स्थिति खड़ी हो सकती हैl