चिल्लाती धूप में भीषण गर्मी से राहत दिलाने के अखलेश गंगवार ने आसाम चौराहा पर अपनी दुकान के आगे शर्बत पिलाकर राहगीरी को दिलाई राहत
गर्मी के दिनो मे लोग जगह जगह लोग अपने अपने तरीके और आस्था से मीठे शर्वत का प्याऊ लगाते है
भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए पीलीभीत जिले के आसाम चौराहा पर अखेश गंगवार ने मीठा शरबत का प्याऊ लगाकर गर्मी से बचने के लिए आने जाने वाले राहगीरों को शरबत पिलाकर राहत दिलाई राहगीरों ने चिल्लाती धूप में ठंडा मीठा शरबत पीकर जनता ने राहत महसूस की जिसमे सहयोग में रहे ,नीरज मिश्रा समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले डी के गंगवार, शिवम पाल ,अशोक,राहुल, मोहम्मद बादशा,मोहम्मद हशन,सोनू रोहित,
देवकी ,संजय कुमार,अर्जुन ,अरुण,प्रदीप ,धर्मेंद्र उर्फ रमपत ,तरचंद ,मिहीलाल,हरिओम,अमित,ने भगवान श्री राम के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में राहगीरी को मीठा सर्वत पिलाया और आने जाने वाले राहगीरों ने श्री राम के जयकारों के साथ मीठा सर्वत पिया