
रुड़की l जहां हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को लेकर कड़ा रुख अपनाये हुए हैं वहीं कुछ निर्माण कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह या तो बिना नक्शे के या लेआउट के उलट निर्माण करने में लगे हैंl नगर में अनेक निर्माण ऐसे हुए हैं जिनके लेआउट में पार्किंग की जगह दिखाई गई है लेकिन मौके पर पार्किंग का कोई स्थान नहीं छोड़ा गया हैl इतना ही नहीं कुछ निर्माण तो ऐसे भी हुए हैं जिनमे बेसमेंट अप्रूव्ड नहीं है और बड़े-बड़े बेसमेंट बना दिए गए हैं l ऐसा भी नहीं है कि विभाग को उनकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग के अधिकारी देखकर भी अनजान बने हुए हैं l इसको लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है l
जी हां हम बात कर रहे हैं नगर में हो रहे बड़े निर्माण कीl जिनके लेआउट में पार्किंग का स्थान दिया जाता है परंतु मौके पर कोई भी पार्किंग का स्थान नहीं छोड़ा जाताl इतना ही नहीं अनेक निर्माण ऐसे भी हैं जिनमे कुछ का या तो लेआउट ही पास नहीं है और यदि लेआउट पास भी हुआ है तो लेआउट के बिल्कुल उलट निर्माण कर दिया गया हैl आपको बता दे की मतल्लापुर रोड पर एक ऐसा ही कमर्शियल निर्माण जारी हैl सूत्रों द्वारा बताया गया है कि उक्त निर्माण लेआउट के बिल्कुल उलट किया जा रहा है उक्त निर्माण में ना तो पार्किंग का स्थान दिया गया है और ना ही कोई सेड बैक छोड़ी गई हैl यह कोई एक पहला ऐसा निर्माण नहीं है इसके अलावा भाभी नगर अनेक निर्माण ऐसे ही हुए हैं या तो विभाग को जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग द्वारा उक्त निर्मणो के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं गई की गई l इन निर्माणों को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं l