मनीष ग्रोवर रिपोर्ट
रुड़की अब बच्चेदानी एवं पित्त की थैली के ऑपरेशन के लिए पेट क्यों कटवाए अब बिना पेट कटवाए ही दूरबीन द्वारा ऑपरेशन कि निशुल्क सुविधा आजाद नगर स्थित लूम्बा नर्सिंग होम में दी जा रही है
आपको बता दे कि पनियाला रोड आजाद नगर चौक स्थित लूम्बा नर्सिंग होम पर बच्चेदानी एवं पित्त की थैली का ऑपरेशन दूरबीन द्वारा मुफ्त कराये इतना ही नहीं बवासीर का ऑपरेशन भी लेजर से बिना चीरा लगवाए आयुष्मान पर कराये डॉ विवेक लूम्बा ने बताया पूरे उत्तराखंड में अब तक कोई बवासीर का इलाज लेजर से नहीं करता है पहली बार उत्तराखंड के रुड़की लूम्बा नर्सिंग होम लेजर से बवासीर का इलाज किया जा रहा है वहीं डॉ विवेक लूम्बा ने बताया कि हमारे यहां नर्सिंग होम में ट्रेंड स्टाफ के साथ ही साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है इतना ही नहीं मरीज की सभी सुविधाओं का विशेष ख्याल नर्सिंग होम प्रबंधन द्वारा रखा गया है
आयुष्मान भारत योजना के तहत यह सुविधा मरीजों के लिए निःशुल्क है चिकित्सक डॉ विवेक लूम्बा ने बताया कि पित्त की थैली में जैसे जनरल सर्जरी से जुड़ी सभी प्रकार की बीमारियों का ईलाज होता है.