![](https://www.dainiknusmedia.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240627-WA0031-1024x681.jpg)
सांस्कृतिक मंत्रालय (भारत सरकार) के सहयोग से स्वर धरोहर फाउंडेशन द्वारा दो दिवसीय संगीत एवं साहित्य महोत्सव “स्वर धरोहर फेस्टिवल रुड़की में 29 और 30 जून को आयोजित किया जाएगा। इस महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
रुड़की के सिविल लाइंस स्थित अर्थ हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक गुलाम मोहम्मद खान ने बताया कि स्वर धरोहर फाउंडेशन (दिल्ली) लगभग दो दशकों से 100 से अधिक सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भर में आयोजित कर चुकी है। फाउंडेशन का ध्येय भारतीय संस्कृति अर्थात संगीत एवं साहित्य का प्रचार प्रसार करना है साथ ही देश के कोने कोने से प्रतिभाशाली युवा कलाकारों को मंच प्रदान करना है जिससे देश की संस्कृति रूपी धरोहर का प्रेम एवं सम्मान जन जन के हृदय में जागृत रह सके। उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में रुड़की में दो दिवसीय संगीत एवं साहित्य महोत्सव “स्वर धरोहर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है जिसकी शुरुआत 29 जून शाम 7 बजे संगीत संध्या के साथ होगी। जिसमें गुडगाँव के युवा कलाकार केशव हांडा,दिल्ली के युवा कलाकार चरणजीत शर्मा,सहारनपुर के युवा कलाकार मरूफ मिर्जा, करनाल के प्रख्यात पंजाबी सूफी गायक शान्तम टंडन, सहारनपुर के प्रख्यात सूफी गायक सलमान हुसैन अपनी प्रस्तुति देंगे। 30 जून को साहित्य दिवस होगा जिसमें गुडगाँव के युवा कलाकार केशव हांडा, दिल्ली के युवा कलाकार चरणजीत शर्मा के अलावा भारत के 10 राज्यों से आये 15 प्रख्यात कवी एवं शायरों द्वारा मुशायरा एवं कवी सम्मलेन प्रस्तुत किया जाएगा। मोहम्मद उमर कादरी और नईम सिद्दकी ने बताया
महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि आध्यातिमिक सद्गुरु हज़रत सूफी चाँद मियां साहब द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया दोनों दिवस रूड़की के संगीत एवं साहित्यिक प्रेमी श्रोताओं के लिए निशुल्क है। श्रोताओं को कार्यक्रम आरम्भ होने से 15 मिनट पहले आकर अपना स्थान ग्रहण करना होगा।