
रचनात्मक गतिविधि में प्रतिभाग कर विद्यार्थियों ने जमकर उठाया आनंद
चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 6/5/24 को रचनात्मक गतिविधि का आयोजन किया गया, जिसमे विविध कक्षाओं के लगभग सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बेकार वस्तुओं से नई वस्तुओं का निर्माण कर उपयोग में लाना था। इसी आधार पर बच्चों ने बेकार वस्तुओं से बहुत-बहुत सुंदर एवम अलग-अलग प्रकार की वस्तुओं का निर्माण किया ।कुछ बच्चों ने प्लास्टिक निषेध विषय पर पोस्टर बनाए तो कुछ बच्चों ने क्राफ्ट का उपयोग कर सुंदर-सुंदर वस्तुएं बनाई और प्लास्टिक के प्रयोग न करने का संदेश भी दिया। क्योंकि प्लास्टिक हमारे वातावरण के लिए हानिकारक है ।विद्यार्थियों के अंदर रचनात्मक कला का विकास हो इसी परिपेक्ष में विद्यालय द्वारा आज इस गतिविधि को आयोजित कराया गया,जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आनंद उठाया ।इस गतिविधि का संचालन विभिन्न अध्यापिकाओं एवं अध्यापकों के संरक्षण मैं किया गया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रदर्शन का परिचय देते हुए प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इसी कड़ी में अध्यक्षा श्रीमती राखी चंद्रा , प्रबंधक श्री अभिषेक चंद्रा , प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चंद्रा और श्रीमती तुलसी सिंह जी ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर आदरणीय प्रबुद्ध जनों के साथ साथ विद्यालय के सभी अध्यापक एवम अध्यापिकाएं भी उपस्थित रही।