
रुड़की l मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में चुनावी प्रचार का दौर रुक गया है कल होने वाले मतदान को लेकर जहां कांग्रेस बसपा ने पुरा जोर जीत के लिए लगा दिया है वही भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भडाना ने मंगलौर उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी हैl भाजपा प्रत्याशी की जीत के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता रात दिन एक किए रहे । चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी भी मतदाताओं से वायदा करते रहे कि वह जीत के बाद मंगलौर में विकास की गंगा बहा देंगे। वहीं दूसरी और मजबूत स्थिति में खड़े कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बार-बार भाजपा पर परेशान करने का आरोप लगाया इतना ही नहीं इस बात को लेकर कोतवाली में धरने के साथ ही चुनाव आयोग को शिकायत करने के बात भी सामने आई हैl इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो हम कह नहीं सकते लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि हरियाणा से भारी दलबल के साथ पहुंचे करतार सिंह भडाना ने मंगलोर विधानसभा उपचुनाव में क्षेत्र की तस्वीर बदलने को लेकर क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाने का प्रयास किया है क्षेत्र की जनता उनके वादों पर कितना खरा उतर पाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा बहरहाल करतार सिंह भड़ाना के बाहरी प्रत्याशी होने को लेकर क्षेत्र की जनता उनके वादों पर विश्वास करती नजर नहीं आ रही हैl विपक्षी दल का यह भी आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी धन बल के साथ ही सत्ता का भी दुरुपयोग करने में लगे हैं और उन्हें व उनके कार्यकर्ताओं को परेशान भी किया जा रहा हैl