
मतल्लापुर रोड पर धड़ल्ले से जारी अवैध निर्माण को लेकर आखिर विभाग ने क्यों साधी चुप्पी, नोटिस के बाद भी लगातार निर्माण जारी
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत कुछ निर्माण कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें ना तो विभाग का डर है और न ही शासन प्रशासन काl वह धड़ल्ले से आधे अधूरे लेआउट के चलते निर्माण करने में लगे हैंl आपको बता दे की मतल्लापुर रोड पर एक भी ऐसा ही एक कमर्शियल निर्माण जारी हैl सूत्रों द्वारा बताया गया है कि उक्त निर्माण लेआउट के बिल्कुल उलट किया जा रहा है उक्त निर्माण में ना तो पार्किंग का स्थान दिया गया है और ना ही कोई सेड बैक छोड़ी गई हैl इस निर्माण के बाबत जेई से बात की गई तो उन्होंने बताया था कि उक्त मामला उनके संज्ञान में आया है और उक्त निर्माणकर्ता को नोटिस जारी कर दिया गया हैl जल्दी इस निर्माण स्वामी के खिलाफ कंपाउंडिंग की कार्यवाही की जाएगीl सवाल यह खड़ा होता है कि जब विभाग द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भी निर्माणकर्ता द्वारा लगातार निर्माण जारी है तो विभाग ने उनके खिलाफ सील बंदी व कंपाउंड की प्रक्रिया को क्यों नहीं की l