
रुड़की – खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के द्वारा आज प्रहलादपुर में प्रस्तावित सिडकुल का स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल विभाग के दुवारा को आवंटित 52 लाख की धनराशि से कार्ये प्रारंभ कराया गया । इस दौरान उमेश कुमार के साथ मे सिडकुल अधिकारी , पेयजल विभाग , और प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे ।
खानपुर विधायक उमेश कुमार शर्मा के द्वारा खानपुर क्षेत्र को एक बड़ी सौगात सिडकुल के रूप में दी जा रही है जिसकी कागज़ी कारवाही पूर्ण हो चुकी और पेयजल को आवंटित धन राशि से कार्य शुरू करा दिया गया है । कार्य की शुरुवात कराने के लिए विधायक खानपुर उमेश कुमार सिडकुल से जुड़े अधिकारियों और अन्य विभाग को साथ लेकर मोके पर पहुँचे , विधायक ख़ानपुर और अधिकारियों के दुवारा संभावित सिडकुल के मास्टर प्लान पर चर्चा की गयी । खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा बताया गया है कि सिडकुल की स्थापना को लेकर वह लगातार प्रयास कर रहे थे जिसमें उन्हें बड़ी सफलता मिली है ।
अब खानपुर विधानसभा को एक बड़ी सौगात सिडकुल के रूप में मिलने जा रही है जिसका लाभ लक्सर विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण सहित जिले के बेरोजगार युवकों को मिलने जा रहा है सिडकुल का कार्ये तेज़ी के साथ कराया जाएगा जिसकी शुरवात आज कर दी गयी है अब रोजगार में बढ़ोतरी होगी यह नहीं सिडकुल की स्थापना से आस पास के क्षेत्र के विकास भी होगा ।