
रुड़की मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की शानदार जीत पर उनके समर्थ को द्वारा बधाई देने का सिलसिला जारी हैl आज भी उनके आवास पर पहुंचकर अनेक समर्थको ने उन्हें बधाई देने के साथ ही बड़ी फूल माला से उनका स्वागत किया
मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन ने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा जो विश्वास क्षेत्र की जनता ने उन पर जातया उस पर वह खराब उतरेंगे और क्षेत्र की सभी समस्याओं को प्राथमिकता से हल कराया जाएगा और इसके साथ ही क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई जाएगीl उन्होंने कहा कि इस चुनाव में लठ तंत्र पर लोकतंत्र की जीत हुई हैl
उन्होंने कहा कि पैसों के सौदागर को क्षेत्र की जनता ने नकारते हुए वापस फरीदाबाद भेज दिया हैl काजी निजामुद्दीन को प्रदेश से ही नहीं बल्कि यूपी हरियाणा के लोगों द्वारा भी उनके आवास पर पहुंच कर बधाई दी गईl वही विधायक द्वारा आवास पर पहुंचे अपने समर्थकों का मुंह मीठा कराकर आभार व्यक्त किया इस अवसर पर हाजी इरफान अल्वी मंसूर अली प्रधान अकबरपुर मुस्तकीम अमजद डॉ शमशाद आलीम प्रधान आजम अली ने किया जोरदार स्वागत किया