
-उत्तराखंड संस्कृति एवं प्रकृति संरक्षण व पर्यावरण को
समर्पित हरेला पर्व के पावन अवसर पर अ.मानवाधिकार संगठन ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता एडवोकेट नवीन कुमार जैन व ब्यूरो पदाधिकारी द्वारा तहसील परिसर रुड़की में फलदार वृक्ष अमरूद एवं औषधि दायक वृक्ष पीपल व जामुन वृक्ष लगाएं गए वृक्षारोपण करतें हुए भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने कहा कि हम प्रत्येक साल हरेला पर्व पर वृक्षारोपण करतें है और हमारे द्वारा अब तक जितने भी पेड़ लगाए गए है उन् पेड़ो को हम संरक्षण दे पोषित कर रहे हैं जिन पर फूल व फल भी लग रहे हैं हमसब को मानव जीवन में अपने आस पास पर्यावरण संरक्षण करने के लिए निम व पीपल व जामुन व अशोक के वृक्ष लगा वृक्षारोपण कर उन वृक्षों को संरक्षण देकर मानव जीवन को स्वस्थवर्धक रखने में प्रकृति संरक्षण करने में अपना सहयोग कर मानव जीवन को सार्थक करना चाहिए उत्तराखंड संस्कृति व संस्कार पर्यावरण समर्पित लोक पर्व हरेला से आश्य है कि किसानों द्वारा आषाढ़ मास में खेतों में फ़सल उगाते है जो फ़सल सावन माह में हरी भरी हो जाती है तब किसान भगवान गणेश व शिव शक्ति की पूजा कर ढोल नगाड़ों साथ झूम नाच कर हरेला पर्व मनाते है हरेला त्यौहार हरियाली प्रतीक है इस कारण हमसब को हरेला पर्व पर एक फलदायक व औषधि दायक पेड़ लगाकर उत्तराखंड संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण समर्पित त्यौहार हरेला पर्व की खुशी मनानी चाहिए इस अवसर पर अनुज आत्रेय,एडवोकेट आशीष पंडित, सचिन गोंड़वाल,नरेश कुमार, राजेश वर्मा,मदन श्रीवास्तव, एड अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।