सिविल लाइन ट्रक यूनियन के सामने नजूल की भूमि में हो रहे बड़े कमर्शियल निर्माण को लेकर विभाग पर खड़े हो रहे सवाल
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की जा रही है लेकिन इन सब के बावजूद कुछ निर्माण कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें न तो विभाग का डर है और ना ही शासन प्रशासन काl नगर में अनेक निर्माण तो ऐसे भी हुए हैं जो नजूल की भूमि पर बिना फ्री होल्ड कराये ही कर दिए गए और कुछ बड़े निर्माण के लेआउट में पार्किंग की जगह दिखाई जाने के बाद भी पार्किंग के स्थान को नहीं छोड़ा गया हैl इन सब बात को लेकर विभाग पर अनेक सवाल भी खड़े हो रहे हैंl
आपको बता दे कि सिविल लाइन चंद्रशेखर चौक के निकट ट्रक यूनियन के सामने एक बड़ा कमर्शियल निर्माण जारी हैl जिसका रातों-रात लिंटर भी डाल दिया गया l सूत्रों द्वारा तो यहां तक बताया गया है कि इस निर्माण की अनुमति भी विभाग से नहीं ली गई हैl बहरहाल यह तो हम कह नहीं सकते कि इस बात में कितनी सच्चाई है लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि जिस प्रकार नजूल कि भूमि पर निर्माण के समक्ष ले आउट का कोई बोर्ड ना लगा कर निर्माण जारी है उससे इस निर्माण पर संदेह पैदा होता हैl ऐसा भी नहीं है कि विभाग को इसकी जानकारी ना हो लेकिन विभागीय अधिकारी देखकर भी अंजान बने हुए हैंl उक्त निर्माण आगे शटर लगाकर किया जा रहा है जिससे लोगों को इस निर्माण की जानकारी ही ना लग सकेl सिविल लाइन में यह कोई एक पहला ऐसा निर्माण नहीं है इससे पूर्व भी अनेक ऐसे निर्माण हो चुके हैं जिनका या तो लेआउट ही पास नहीं कराया गया और यदि विभाग से लेआउट भी पास कराया है तो लेआउट के बिल्कुल उलट निर्माण किया गया हैl जिसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई हैl
कॉलोनी में इसी तरह बिना पार्किंग छोड़े बड़े कमर्शियल निर्माण जारी रहे तो शहरवासियो के सामने खड़ी हो सकती है जाम की बड़ी समस्या. https://youtu.be/3hDLMkeXVBg?si=xIRDHTIkvfyiqCfq.
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण क्षेत्रअंतर्गत जिस प्रकार छोटी बड़ी कॉलोनी के बीच में बड़े कमर्शियल निर्माण जारी है और ले आउट में होने के बावजूद भी निर्माण कर्ताओं द्वारा पार्किंग का स्थान नहीं छोड़ा जा रहा है यह आने वाले समय में शहर वासियों के लिए एक बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता हैl आपको बता दे कि 8-10 फीट की गलियों में बिल्डर द्वारा बड़े-बड़े बिल्डिंग को खड़ा कर दिया गया है और उन बेचे गए फ्लैटो मे पार्किंग का स्थान भी नहीं छोड़ा गया है आपको बता दे कि इन निर्माण कर्ताओं द्वारा पार्किंग का स्थान तक नहीं छोड़ा गया है और अनेक निर्माण में तो बिना अनुमति बेसमेंट तक खोद तक दिए गए हैं l अगर विभाग इसी तरह लापरवाही करता रहा तो आने वाले समय में शहर वासियों के लिए यह एक बड़ी परेशानी खड़ा कर सकती है l