भारती अग्रवाल एस डी पी सी पीजी कॉलेज रूड़की की बी ए की छात्रा है भारती के पिताजी बी एस एम पी जी कॉलेज रूड़की कार्यरत है तथा भारती के चाचा रविंद्र कुमार अग्रवाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 14 में हैड टीचर के पद पर कार्य रत हैं और उनके छोटे चाचा आर्य सरस्वती विद्या मंदिर में कार्यरत हैं भारती ने बताया कि मुझे आपने चाचा से खेलने के लिए सबसे ज्यादा योगदान मिलता है जिसके कारण में यह सब कर पाती हूं मेरी उपलब्धि में मेरे कोच श्री प्रेम कुमार जी एवं टीम मैनेजर श्री कुलदीप कुमार जी और हरिद्वार पैरा एथेलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव श्री संदीप चौधरी का भी बहुत योगदान है जिन्होंने मुझे पहले राज्य में खेलने का मौका दिया जिसमें मैंने दो बार गोल्ड मेडल प्राप्त किया मेरी आगे भी यही इच्छा है कि मैं एशिया और इंटर नेशनल गेम में प्रतिभाग कर सकू मुझे आशा है कि मुझे कोई स्पॉन्सर जरूर मिल जाएगा जिससे कि मैं आगे खेल सके