
रुड़की नल्हर महादेव मंदिर मे 22 जुलाई को बजरंग वाहिनी दल द्वारा शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया था जिसकी अनुमति के लिए बजरंग बहिनी दल द्वारा पुलिस से अनुमति मांगी गई थी परंतु पुलिस द्वारा समय पर अनुमति न मिलने के चलते कार्यक्रम को सूक्ष्म रूप से करने का निर्णय बजरंग वाहिनी दल द्वारा लिया गया है
बजरंग बहिनी दल दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सचिन वर्मा द्वारा पुलिस महानिदेशक हरियाणा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी हरियाणा, जिला अधिकारी पुलिस आयुक्त फरीदाबाद, जिलाधिकारी पुलिस आयुक्त गुरुग्राम व जिला अधिकारी पुलिस अधीक्षक ननूह को भेजे गए पत्र में अवगत कराया गया कि मैं बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह कि और से बजरंगबली दल के प्रदेश अध्यक्ष संजय भगत द्वारा 17 जुलाई 2024 को किए गए हमारे पिछले पत्राचार के संबंध में लिख रहा हूंl उसे पत्र में हमने 22 जुलाई को नल्हर महादेव मंदिर मैं शोभा यात्रा करने की अनुमति मांगी थी पत्र में यात्रा के आरंभ बिंदु, मार्ग में समय का विवरण दिया गया था,
जो फरीदाबाद के लेहेडोला स्थित झोड़ बाबा मंदिर से शुरू होकर तिगांव बल्लभगढ़, सोहना रोड होते हुए नल्हर महादेव मंदिर पर संपन्न होनी थी l इसको लेकर हमारे पास लगभग 10 पुलिस स्टेशन से कॉल आई और शोभायात्रा के संबंध में अलग-अलग जानकारियां मांगी जबकि हमारे द्वारा भेजे गए अनुमति पत्र में पहले ही सभी जानकारी दी गई थी, चूंकि यात्रा में समय बहुत कम था इस कारण हमारे द्वारा पुनः जानकारियां देना संभव नहीं था इसे यही प्रतीत होता है कि पुलिस द्वारा इस अनुमति में देरी या इनकार करने की कोई चाल है l भेजे गए पत्र में कहा गया अब कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह ने 150 वाहनों की भागीदारी को रद्द करने का फैसला लिया है इसके बजाय गजराज सिंह 3-4 वाहनों के एक छोटे दल के साथ नल्हर महादेव मंदिर जाएंगे l भेजे गए पत्र में उन्होंने यह भी बताया कि 17 जुलाई को मोहर्रम के दौरान इतनी कठिनाइयों के बिना ही अनुमति दी गई थी और हमारी शोभा यात्रा पर प्रतिबंध लगाना अन्याय पूर्ण है