
(रिर्पोट मनीष ग्रोवर )
रुड़की आई आई टी में 24 वें दीक्षांत समारोह की तैयारी जोरों पर चल रहीं हैं 27 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह में नैसकौम की अध्यक्ष सुश्री देबजानी घोष मुख्य अतिथि होंगी।जबकि अभिषासक परिषद् के अध्यक्ष डॉ बी आर मोहन रेड्डी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
रुड़की आईआईटी के डायरेक्टर के के पंत ने आई आई टी के सीनेट हॉल में एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह दीक्षांत समारोह आईआईटी के छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण का एक उत्सव है जिसमे सुश्री देवयानी घोष का आई आई टी में आना एक महत्वपूर्ण अवसर रहेगा।
उन्होंने बताया की सुश्री घोष का प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बड़ा योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। इस बार के कन्वोकेशन में 1277 स्नातक छात्र,794 स्नातकोत्तर और 442 पी एच डी के छात्रों को उपाधि दी जाएंगी। इस अवसर पर आई आई टी के डीन ऑफ स्टूडेंट नवीन कुमार नवानी ने बताया की दीक्षांत समारोह को लेकर छात्र छात्राओं में भारी उत्साह है छात्रों की कड़ी मेहनत से उनमें भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस दौरान एक वीडियो भी लॉन्च किया गया जिसमें आई आई टी की उपलब्धियां,कार्यक्रम का विवरण, आदि का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।इस अवसर पर आई आई टी के उप निदेशक प्रो यूपी सिंह ने बताया की 1847 से आई आई टी संस्थान ने देश को तकनीकी मानव संसाधन और जानकारी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।