सेंट्रम होटल के बराबर में चल रहे बड़े कमर्शियल निर्माण पर आखिर क्यों चुप हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण भले ही अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनी को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा हो लेकिन इन सब के बावजूद भी अवैध निर्माण कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें विभाग का कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है जिसके चलते वह लेआउट के उलट निर्माण करने में लगे हैंl
जी हां हम बात कर रहे हैं रुड़की मंगलौर हाईवे स्थित सेंट्रम होटल के बराबर में हो रहे बड़े निर्माण व उसकी आड़ में चल रहे एक कमर्शियल निर्माण कीl जी हां आपको बताना चाहेंगे कि हरिद्वार रुड़की प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत कुछ समय में अनेक एसे निर्माण हुए हैं जिनका या तो लेआउट ही पास नहीं है और यदि लेआउट पास भी है तो लेआउट के बिल्कुल उल्टा निर्माण किया गया हैl बड़े-बड़े कमर्शियल निर्माण के लेआउट में पार्किंग के स्थान को दर्शाये जाने के बाद भी पार्किंग का स्थान नहीं छोड़ा जा रहा है इतना ही नहीं अनेक निर्माण तो ऐसे हैं जिनका लेआउट रेजिडेंशियल में पास कराया गया लेकिन कमर्शियल निर्माण कर दिया गया l सूत्रों द्वारा बताया गया है कि सेंट्रम होटल के बराबर में हो रहे निर्माण भी नकशे के बिल्कुल उलट हैl दोनों ही निर्माण आधे अधूरे लेआउट के चलते हो रहे हैंl ऐसा भी नहीं है कि विभाग के अधिकारियों को उनकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग के अधिकारी जानकर अनजान बने हुए है l