
गणेशपुर आनंदम बैंक्विट हॉल के सामने वाली गली में आधे अधूरे लेआउट के चलते चार मंजिल कमर्शियल भवन का निर्माण जारी, विभाग मौन
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को ठेंगा दिखाते हुए बिल्डर लगातार अवैध निर्माण करने में लगे हैंl ऐसा भी नहीं है कि विभाग अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई न कर रहा हो, विभाग द्वारा पूर्व में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई हैl
जी हां हम बात कर रहे हैं गणेशपुर आनंदम बैंक्विट हॉल के सामने वाली गली में हो रहे चार मंजिला निर्माण कीl आपको बता दे की बिल्डर द्वारा आधे अधूरे ले आउट के चलते चार मंजिल कमर्शियल भवन का निर्माण कर लिया गया है l उक्त निर्माणकर्ता द्वारा कोई सेट बैक भी नहीं छोड़ी गई है l बताया गया है कि यह फ्लैटो का निर्माण किया जा रहा है l ऐसा भी नहीं है कि विभाग को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है यह किसी की भी समझ से परे है l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत ऐसे अनेक निर्माण हो गए हैं जिनके लेआउट में पार्किंग सेट बैक को दर्शाया गया है लेकिन मौके पर ना तो सेट बैक को छोड़ा गया और ना ही पार्किंग का स्थान दिया गया हैl सवाल यह खड़ा होता है कि यदि यही हालात रहे तो आने वाले समय में शहर वासियों को एक बड़े जlम का सामना करना पड़ेगाl इस तरह के हो रहे निर्माण को लेकर विभाग की कार्यशाली बड़े सवाल खड़े हो रहे हैंl