
सावन का पावन पर्व चल रहा है जिसके चलते सभी कावड़िया हरिद्वार से जल लेकर अपने घर की तरफ प्रस्थान कर रहे हैं वही सब समाजसेवी लोगों की सेवा करते देख रहे है इंसानियत हुई शर्मसार, लोग आते रहे जाते रहे, किसी ने भी नहीं की घायल कावड़िये की मदद नहीं की ,29 जुलाई को सुबह 4:00 बजे खुर्जा से हरिद्वार गंगाजल लाने जा रहे कावड़ियों का,मंगलौर मे बच्चे को बचाने के दौरान बाइक स्लिप होकर गिर गई जिसके कारण जयदेव नाम के खुर्जा निवासी कावड़िये को मुँह हाथों पैरो पर गंभीर चोटे आई
साथी कावड़िये चिकित्सा के लिए रूडकी लेकर आये,अनजान शहर होने के कारण,सिविल लाइन महाराणा प्रताप चौक के पास,2 घंटे सडक पर पड़ा तड़पता रहा कावड़िया बच्चे को बचाने के चक्कर मे ब्रेक लगाने के दौरान बाइक फिसल कर गिरी, जिससे कावड़िये के मुँह पर, हाथों, पैरो मे गहरी चोटे लगी, बजरंग वाहिनी दल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने पहुंचाया हॉस्पिटल पाल नर्सिंग होम मे करवाया इलाज