बजरंग वाहिनी दल गौतम नगर के जिला उपाध्यक्ष पद पर मनीष अवाना नियुक्त रुड़की बजरंग वाहिनी दल के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सचिन वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गजराज सिंह के नेतृत्व में बजरंग वाहिनी दल गौतम नगर के जिला उपाध्यक्ष पद पर मनीष अवाना को नियुक्त करते हुए कहा गया
कि संगठन के सिद्धांतों व लक्षयों के प्रति आपकी अटूट निष्ठा और प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय रही है हमें आपकी ईमानदारी और जुनून के साथ नेतृत्व करने की क्षमता पर पूरा भरोसा है आशा है कि गौतम बुद्ध नगर में बजरंग वाहिनी दल की उपस्थिति और प्रभाव को मजबूत करने में अपना निरंतर योगदान देते रहेंगे