रुड़की जहां शिव भक्तों को लेकर अनेक सामाजिक संस्थाएं व जनप्रतिनिधि शिविर के माध्यम से शिव भक्तों की सेवा में लगे हैं और नहाने से लेकर सुबह का नाश्ता दिन का भोजन रात का भोजन व सोने की व्यवस्था किए हुए हैं वही अनेक सरकारी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भी हरिद्वार से जल लेकर जा रहे शिव भक्तों की सेवा करते नजर आ रहे हैं
बुधवार को नहर पटरी किनारे हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण कार्यालय पर विभाग की ओर से शिव भक्तों के लिए शिवर का आयोजन किया गया इस शिविर में विभाग द्वारा शिव भक्तों के लिए नहाने खाने के साथ ही ठहरने की उचित व्यवस्था की हुई थी
और शिव भक्तों की सेवा में विभाग के जेई संजीव अग्रवाल, अनुज सैनी, नीरज भट्ट, शाहिद, रवि के साथ ही आर्किटेक्ट अनुपम नायक, एहसान आदि अनेक आर्किटेक्ट व कर्मचारी मौजूद रहे इस मौके पर विभाग के जेई संजीव अग्रवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और शिव भक्तों की सेवा करने में उन्हें भरपूर आनंद की प्राप्ति हो रही है