
पुरानी तहसील विश्वकर्मा चौक पार्षद नितिन त्यागी द्वारा व शिव कावड़ सेवा समिति, पुरानी तहसील रुड़की द्वारा 10 वीं विशाल कावड़ बनवाई गई रुड़की से हरिद्वार के लिए प्रस्थान हुई जिसको देखने के लिए लोग दूर-दूर से विश्वकर्मा चौक पर पहुंचे और सभी ने पार्षद नितिनत्यागी की सराहना की
वही पूजा अर्चना करने पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी सचिन गुप्ता व वरिष्ठसमाजसेवी चेरुब जैन ने हरिद्वार प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा की इस बार हरिद्वार रुड़की पुलिस प्रशासन द्वारा बहुत ही अच्छे यातायात इंतजाम किए गए
इस समय भगवान शिव को बेहद प्रिय सावन का पावन महीना चल रहा है शहर से कावड़ियों का जत्था लगातार शिवालय की ओर बढ़ रहा है इससे शहर की सड़के केसरियामिया नजर आने लगी है हर तरफ भगवान भोलेनाथ के भक्तों की भीड़ है
पुरानी तहसील विश्वकर्मा चौक के युवकों में जमकर जोश देखने को मिला हर तरह भोले के जयकारे लग रहे थे
वही वरिष्ठ समाजसेवी चेरुब जैन ने छोटे-छोटे बच्चों को चॉकलेट बाट कर उनका अभिनंदन किया