
महाराजा रणवीर सिंह रोहिला का चित्र भेंट कर हरियाणा के मुख्य मंत्री का किया गया स्वागत और सौंपा गया एक मांगपत्र
*चंडीगढ़ __विश्व रोहिला राजपूत संघ की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमति अनीता रोहिला राजपूत व डा. राजेश आर्य रोहिला राजपूत के नेतृत्व में हरियाणा के रोहिला राजपूत समाज का एक प्रतिनिधि मंडल श्री नायाब सिंह सैनी मुख्य मंत्री आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचा और मुख्य मंत्री का भव्य अभिनंदन करते हुए रोहिलखंड नरेश महाराजा रणवीर सिंह रोहिला के चित्र के साथ एक स्मृति चिन्ह भेंट कर रोहिला राजपूत समाज के उत्थान हेतु जनहित में एक मांग पत्र दिया। समस्त हरियाणा में निवास करने वाला रोहिला राजपूत समाज अपने वीर महान पूर्वजों की भांति ही सदैव राष्ट्र वादी रहा है,तथा इस राजपूत समाज के पूर्वजों ने राष्ट्र हित में अनेकों बलिदान दिए थे ठीक उसी प्रकार आज भी उनके वंशज रोहिला राजपूत समाज राष्ट्र वादी विचार धारा से ओतप्रोत है और भाजपा की राष्ट्र वादी नितियों से प्रभावित होकर पूरे हरियाणा में प्रत्येक स्तर पर भाजपा के ही प्रत्यासियों को सपोर्ट किया जाता है,अतः आपसे एक निवेदन यह भी किया जाता है कि रोहिला राजपूत समाज के प्रत्याशियों को भी राजनीति के हरेक स्तर पर प्रतिभाग करने में वरीयता दी जाए और कार्य करने का अवसर दिया जाए ,विश्व रोहिला राजपूत संघ आश्वस्त करता है जिस राजनीतिक स्तर पर भी रोहिला राजपूत समाज के प्रत्याशी को अवसर मिलेगा वह पूर्ण रूप से भाजपा के लिए समर्पण के साथ कार्य करेगा इससे इस रोहिला राजपूत समाज को राजनीति में अपनी भागीदारी पाकर भाजपा में निष्ठा बढ़ती जागेगी और राष्ट्र वाद की उनकी भावना को संबल मिलेगा। जिसमें विश्व रोहिला राजपूत संघ की टीम के पदाधिकारी अनिल रोहिल्ला मदीना, संदीप रोहिल्ला चिड़ी, सुरेंद्र रोहिल्ला काकरोली, रणवीर सिंह, अनिल काकरोली, योगेश रोहिला, रामनिवास रोहिला, रेखा रोहिला, राजेन्द्र रोहिला, प्रेम रोहिला, प्रवेश रोहिला, राजमल रोहिला, गौरव रोहिला, मनजीत रोहिला चिडी अचार वाले , कंवर सिंह रोहिला, सुमित रोहिला चिड़ीआदि शामिल रहे।*