
2 दिन से लापता व्यक्ति आज रुड़की के रेलवेस्टेशन पर मिला आपको बता दें दो दिन पहले सहारनपुर का रहने वाला रमेश चंद्र पुत्र पृथ्वी सिंह उम्र 63 साल ग्राम सुभरी ख्वाजा थाना नागल जिला सहारनपुर का निवासी है जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है आज रुड़की रेलवे स्टेशन पर जीआरपी कांस्टेबल चंद्र किरण ने एक व्यक्ति काफी देर से स्टेशन पर खड़ा हुआ था
और जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी तभी कांस्टेबल चंद्र किरण ने व्यक्ति से बात की और उसको जीआरपी चौकी पर लाया गया जहां पर चौकी प्रभारी जीआरपी रुड़की उ0नि0 प्रीति कर्णवाल व्यक्ति से पूछताछ की व्यक्ति ने बताया कि वह ग्राम सुभरी ख्वाजा थाना नागल जिला सहारनपुर है
निवासी है तभी उनके परिजन को अवगत कराया तभी परिजनों ने बताया कि रमेश चंद्र मानसिक स्थिति ठीक नहीं है 2 दिन से लापता थे जिसकी गुमशुदगी थाना नागल जिला सहारनपुर में लिखवाई गई थी उपरोक्त व्यक्ति के परिजनों ने जीआरपी का आभार व्यक्त किया व जीआरपी इंचार्जइ ने रमेश चंद्र को परिवार वालों को सपुर्द किया गया इस अवसर पर पुलिस टीम उ0नि0 प्रीति कर्णवाल प्रभारी चौकी जीआरपी रुड़की का0 43 चंद्र किरण का0179 प्रदीप सैनी म0का0 29 सरयू उपस्थित रहे