रुड़की।आम सद्भावना पार्टी के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मंगलौर क्षेत्र आम व अन्य फलों तथा गुड़ की मंडी के रूप में देशभर में जाना जाता है,इसलिए मंगलौर की जनता ने उपचुनाव में कांग्रेस का को विजय देकर पूरे प्रदेश वासियों का मुंह मीठा कराया है,जिसके लिए मंगलौर विधानसभा के सभी कार्यकर्ता व नागरिक बधाई के पात्र हैं।हरीश रावत ने कहा कि मंगलौर क्षेत्र हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव और एकता का केंद्र रहा है,इसीलिए यहां के नागरिकों ने धनबल,लठबल और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना मत देकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की है,जिसका संदेश पूरे देश में गया है।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बैंगलोर रोड स्थित सेंट मार्क्स स्कूल में कुंवर जावेद इकबाल द्वारा आयोजित आम पार्टी में भाग लेते हुए कहा कि इस बार की आम पार्टी मंगलौर जनता के लिए इसलिए खास है कि उन्होंने कांग्रेस का मनोबल बढ़ाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया है।इस अवसर पर हरीश रावत ने काजी निजामुद्दीन को अपने हाथ से मंगलौर चुनाव में चौथी बार विजय हासिल करने पर आम से मुंह मीठा कराया।उन्होंने कहा कि मंगलौर की जनता ने जो कांग्रेस का मुंह मीठा कराया है उसके प्रतिफल में अब हमें मंगलौर की आम जनता का ख्याल रखना है और उनकी समस्याओं पर मंथन करना है।इस अवसर पर चौथी बार विधायक बने हाजी निजामुद्दीन ने कहा कि यह आम पार्टी नहीं,बल्कि सद्भावना पार्टी का आयोजन है और मंगलौर की जनता के आभार का समय है।उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि वह एक आम नागरिक की समस्या को सुने और उसके हल के लिए समर्पित रहे।इस अवसर पर विधायक हाजी फुरकान अहमद,वीरेंद्र जाति,एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ०नैयर काजमी,महानगर कांग्रेस जिलाध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी,सरदार सुरजीत सिंह चंधोक,एडवोकेट अशोक अरोड़ा,वंदना मोहन,अलका मित्तल,डॉ०संजीव सैनी,माजिद अली खान,उमर जियाउद्दीन अहमद,कुंवर शौकत हामिद,वीरेंद्र जैन,अनिल कुमार जैन,कुलदीप त्यागी,कुलदीप गोयल,सुधांशु एडवोकेट,अजय दिगंबर जैन,राजा ठाकुर,शाजिया अंजुम,सिकरा जावेद, अंबर अब्दुल्ला,शालिनी अय्यर व प्रिया आदि अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।