रुड़की l नगर में अवैध निर्माण लगातार जारी है भले ही हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार कार्रवाई में लगा हो l एक के बाद एक नगर में लेआउट के उलट व बिना लेआउट के निर्माण जारी है l
आपको बता दे कि पुरानी अनाज मंडी में एक कमर्शियल भवन का निर्माण जारी है सूत्रों द्वारा तो यहां तक बताया गया है कि उक्त निर्माण कि बाबत विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई है इतना ही नहीं इस निर्माणकर्ता द्वारा दो मंजिला कमर्शियल भवन का निर्माण कर लिया गया हैl क्या विभाग के अधिकारियों को उसकी जानकारी नहीं है और यदि जानकारी है तो विभाग ने अभी तक इसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की यह विभाग पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है l यह कोई एक निर्माण नहीं है इसके अलावा भी मंडी में कई निर्माण हुए हैं जो आधे अधूरे लेआउट के चलते पूरे कर लिए गए लेकिन विभाग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की l अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करता हैl पुरानी मंडी में हो रहे निर्माण स्वामी के रूप में एक तेल व्यापारी का नाम सामने आ रहा हैl