मलकपुर चुंगी पर मकान उठाने की आड़ में कमर्शियल भवन का निर्माण जारी, विभाग ने साधी चुप्पी
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण लगातार अवैध कॉलोनी में अवैध भवन के खिलाफ कार्रवाई करने में लगा है बीते दिन भी कई अवैध कॉलोनीयों व अवैध भवन स्वामियों को को नोटिस जारी करने के साथ ही सील की प्रक्रिया को अपनाया गयाl लेकिन इन सबके बावजूद भी कुछ निर्माण कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह विभाग की परवाह न करते हुए धड़ल्ले से निर्माण करने में लगे हैl
जी हां हम बात कर रहे हैं मलकपुर चुंगी पर हो रहे अवैध निर्माण कीl आपको बता दे कि भवन उठाने की आड़ में निर्माणकर्ता द्वारा एक बड़े कमर्शियल भवन का निर्माण कर लिया गया हैl सबसे बड़ी बात तो यह है कि उक्त निर्माणकर्ता द्वारा भवन के समक्ष लेआउट से संबंधित कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है इतना ही नहीं निर्माण कर्ता द्वारा ना तो साइड बैक छोड़ी गई है और ना ही पार्किंग का कोई स्थान दिया गया हैl यह तो जांच का विषय है कि उक्त निर्माण की बाबत निर्माणकर्ता द्वारा लेआउट पास कराया है या नहीं लेकिन उक्त निर्माण को लेकर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैंl अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करता हैl