
आज प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की निमित्त बहने BK उमा व BK नैन्सी द्वारा रुड़की केंद्र के संचालक BK लक्ष्मीचंद व अन्य भाई बहनों के साथ मिलकर रुड़की कोतवाली के कोतवाल श्री RK सकलानी जी व SSI श्री अभिनव शर्मा तथा कोतवाली के समस्त स्टाफ को परमात्मा की दिव्य राखी बाँध परमात्मा का संदेश दिया तथा हेडक्वार्टर माउंट आबु राजस्थान में चलने का निमंत्रण दिया ।
साथ ही इसके उपरांत रुड़की कारागार में भी बहनों द्वारा कारागार के अधीक्षक श्री जयप्रकाश द्विवेदी जी को भी राखी बाँधी गयी व कारागार में उपस्थित सभी कैदी भाइयों को भी राखी बाँध शांति का संदेश दिया व कर्मों की गुह्य गति के बारे में भी अवगत कराया ।