दिनांक 20/01/2024,को ग्राम तानसिपुर में नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने सफाई नायक रवि पुत्र प्रेम सर्किल गणेशपुर के सफाई नायक रवि के द्वारा कार्य से हटाए जाने और कर्मचारी को अधिकारी के नाम पर पीड़ित करने के उपरांत घबराए हुए सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की योगेश कुमार पुत्र मुकेश ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी, जिसपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई आज 22 दिन हो गए हैं आज दिनांक 11 फरवरी 2024 दिन रविवार को ग्राम तनशीपुर में आए अखिल भारतीय मजदूर परिषद रजी, यूनियन के पदाधिकारी श्री रामेश्वर जी, सतपाल वेद, सुखविंदर वाल्मीकि, संजीव कुमार सफाई नायक प्रभारी,अमित तलवार, अमरीश कुमार के साथ साथ श्री नरेश घोघलिया नगर महासचिव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,
जॉनी बेनीवाल वरिष्ठ कार्यकर्ता, बलराज बिरला इस दुखद घड़ी में शामिल रहे, वार्ता करते हुए सबने एक निर्णय बनाया की हम सब एक मुट्ठी होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे थाने से लेकर नगर निगम तक नगर निगम से लेकर देहरादून सचिवालय से लेकर मुख्यमंत्री तक और धरना प्रदर्शन तक ताकि योगेश के बच्चों को इंसाफ मिल सके और यह लड़ाई जारी रहेगी वाल्मीकि समाज इकट्ठा होकर लड़ेगा ताकि हर परिस्थिति से गुजरते हुए, योगेश के परिवार को इंसाफ दिलाकर रहेंगे,
अखिल भारतीय मजदूर परिषद रजी, यूनियन के पदाधिकारी ने निर्णय
लिया है जब तक सफाई कर्मचारी को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक सब एक मुट्ठी होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे