आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं सनातन धर्म रक्षिणी सभा द्वारा संयुक्त रूप से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा घोषित हर घर तिरंगा अभियान के तहत बीटी गंज बाजार में व्यापारियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण किया गया ।
इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री माननीय प्रकाश मिश्रा जी भी मौजूद रहे ।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रकाश मिश्रा जी ने कहा की रुड़की की जिला इकाई द्वारा किस जिले में संगठन की रीति नीति के अनुसार अनुरूप बहुत ही संगठन को मजबूत करने वाला कार्य किया जा रहा है इनके द्वारा अब तक पांच इकाई गठित की गई है। व्यापार मंडल द्वारा व्यापारियों को राष्ट्रीय ध्वज वितरण सफल कार्यक्रम के लिए मैं पूरी जिला इकाई एवं जिला अध्यक्ष जी को का आभार प्रकट करता हूं।
व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ,श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा के मंत्री व भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री ने आवाहन किया है की 9 अगस्त से लेकर 16 अगस्त तक हर घर तिरंगा होना चाहिए उसी को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी ओर से व्यापारियों को तिरंगा उपलब्ध कराने की एक छोटी सी कोशिश की है हम चाहते हैं कि देश में एकता बनी रहे और सर्वधर्म धर्म समभाव बना रहे ।
इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि जो बांग्लादेश में हिंदू अत्याचार हो रहा है उसका श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा पूर्व जो विरोध करती है और भारत सरकार से मांग करती है कि वहां पर बसे हिंदुओं की सुरक्षा की जाए।
इस अवसर पर सनातन धर्म रक्षिणी सभा के कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप शर्मा जी ने कहा की हमें देश की एकता के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और अपना सर्वस्व उसे पर न्योछावर कर देना चाहिए हम सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं अतः हमें सभी राष्ट्रीय पर्वों को हर्ष और उल्लास के साथ मिलजुल कर मानना चाहिए
इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने कहा कि आज हम अपने देश का 78 व स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं हमें याद रखना चाहिए कि हमें आजादी दिलाने के लिए कितने लोगों ने कुर्बानी दी है और हमें इसे संभाल कर भी रखना है हमें यह भी ध्यान रखना है की कल हम आपस में लड़कर अपना बांग्लादेश जैसा हाल न कर ले आज देश विरोधी ताकते इंतजार कर रही हैं कि हम कब एक छोटा सा मौका उनको दे और वह हमें आपस में लाडवा कर हमारा भी यही हाल ना कर दें हमें इन चीजों से बचकर रहना है और सर्वधर्म समभाव का ध्यान रखना है
इस अवसर पर पंडित रोहित शर्मा ,आचार्य सचिन शर्मा ,अनुज शर्मा ,शिवकुमार शर्मा उप मंत्री गोपाल गुप्ता, गगन साहनी , मोहित अग्रवाल, अनूप राणा पार्षद उपस्थित रहे।