
आज *रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट* द्वारा संचालित *बिशंभर सहाय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस* में प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर *हर घर तिरंगा* कार्यक्रम के लिए शिक्षण संस्थान के *छात्राओं एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं* ने तिरंगा यात्रा निकाली।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि आज हम अपने देश में तिरंगा यात्रा आयोजित कर हसो उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस बनाने जा रहे हैं।
इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से हमने सभी रुड़की वीसीयो को यह संदेश दिया कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर पर राष्ट्रध्वज लगाकर ध्वजारोहण अवश्य करें इससे आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रीय त्योहारों का महत्व पता चलेगा और नवयुवकों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होगी।
इस अवसर पर संस्थान के डिन श्री दिवाकर जैन ने कहा कि हमें हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाना चाहिए जिससे युवा पीढ़ी में देश प्रेम की भावना जागृत हो सके ।
इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य श्री शहज़ेब आलम जी ने कहा कि हमारा संस्थान हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाता है एवं नई पीढ़ी में देश प्रेम की भावना बढ़ाने के लिए निरंतर अंतराल पर देश भक्ति के प्रोग्राम आयोजित करता रहता है।
इस अवसर पर हसन कुमारी, शाहीन, आशना भूटानी ,कुमारी सोनी, रविंद्र कुमार ,सुनील चौहान, शबनम, शाहरुख, विशाल सैनी , सुधीर सैनी ,जितेंद्र रावत ,राहुल आदि उपस्थित रहे।