
उद्योगपति समाजसेवी जमाल अहमद ने जब से आजाद समाज पार्टी ज्वाइन करी है व जब से रुड़की मेयर चुनाव लड़ने की घोषणा की है तब से कहीं ना कहीं हरिद्वार की राजनीति में बड़ी हलचल देखने को मिली है जमाल अहमद को युवाओं का समर्थन ज्यादा मिल रहा है
भव्य तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई जिसको देखकर सभी जनप्रतिनिधि हैरान थे कि इतना बड़ा काफिला तिरंगा यात्रा में देखने को मिला वही उद्योगपति समाजसेवी जमाल अहमद ने जब से मेयर चुनाव लड़ने की घोषणा की है तब से रुड़की की राजनीति में एक अलग ही पहचान बना चुके हैं जमाल अहमद
उद्योगपति समाजसेवी जमाल अहमद से जब अब बोलेगा रुड़की के पत्रकार मनीष ग्रोवर से बात हुई तो उनका साफ तौर से कहना है कि मैं जनता के हित के लिए चुनाव लडूंगा सबसे बड़ा मुद्दा रुड़की में ड्रेनेज और पानी की समस्या का है जिसका में समाधान करूंगा
अब तक लोगों ने बातें की है मैं काम करके दिखाऊंगा इस बार रुड़की में युवाओं की जबान पर सिर्फ जमाल अहमद का नाम देखने को मिल रहा है जमाल अहमद का कहना है मैं पूरी तैयारी से इस इस मेयर के चुनाव में उतारूंगा और लोगों का दिल जीत लूंगा