
विधायक प्रदीप बत्रा ने कानून गोयान स्थित पटाखे की गोदाम में अचानक लगी भीषण आग में झुलस कर अदनान पुत्र सगीर अहमद की मृत्यु हो गयी थी ।जिसको दृष्टिगत रखते हुए
इनके पिता सगीर अहमद को 1 लाख रूपये का मुख्यमंत्री विवेकाधीन से राहतकोष का चैक वितरित किया। तथा इसके अतिरिक्त अन्य सैकड़ों जरूरत मंद व्यक्तियों को भी राहत कोष के सैकडों चेक वितरित किये गये।इस अवसर पर प्रदीप बत्रा ने कहा
कि भाजपा का लक्ष्य है कि जिन योजनाओं को केन्द्र सरकार ने लोगों के लिए लागू किया है, उनका लाभ उस व्यक्ति तक पहुंचाना है, जो उसके लिए पात्र है, चाहे वह क्षेत्र के किसी भी कोने में क्यों न हो। क्योंकि पात्र लोगों तक योजनाओं को पहुंचाना भाजपा की पहली प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वसमाज की पार्टी है और सर्वसमाज के लोगों को लेकर चलने का कार्य बखूबी निभा रही है। इस दौरान नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सैकड़ो जरूरतमंद व्यक्तियों को भी रात को उसके सैकड़ो चैक वितरीत किए।
इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा के निजी सचिव राहुल चांदना ने कैंप करने पर आए लाभार्थियों को भाजपा सरकार द्वारा चलाई जारी जन कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी व योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत करवाया।