
सोमवार को नगर समेत में भाई बहन के अटूट प्रेम व स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। हालांकि भद्रा का साया होने से बहनों को दोपहर तक राखी बांधने का इंतजार करना पड़ा बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना की।
भाईयों ने भी बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेने के साथ उनको उपहार दिए। वहीं भाजपा नेता शिवम अग्रवाल ने अपनी बहन से रक्षासूत्र बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना की दिनभर राखी और मिठाईयों की दुकानें गुलजार रहीं। पिछले साल की तरह हर साल भी भद्रा के कारण रक्षाबंधन का पर्व प्रभावित हुआ।
बहनों को अपने भाईयों के हाथ में राखी बांधने के लिए दोपहर तक इंजतार करना पड़ा। इसकी बजह दोपहर करीब डेढ़ बजे तक भद्रा का साया होना रही। डेढ़ बजे के बाद रक्षाबंधन पर्व मनाने और बहनों का अपने भाईयों की कलाई में राखी बांधने का क्रम शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा।
बहनों ने भाईयों का तिलक बंदन कर, राखी बांधकर उनकी सुखद दीर्घायु की कामना की। भाईयों ने भी बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उन्हें उपहार दिए। पर्व को लेकर मिठाई की दुकानों और सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिली।
सोशल मीडिया के जरिए भाई और बहनों ने रक्षाबंधन पर ली गई तस्वीरों और वीडियो को साझा किया। एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी गईं