रुड़की के वरिष्ठ उद्योगपति जिंदल ट्रेडर्स के स्वामी शशांक जिंदल का कहना है की रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में आजकल काफी मनचलो आतंक बढ़ गया है जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार प्रशासन शासन को की है शशांक जिंदल का कहना है कि उन्होंने कल उनकी फैक्ट्री जिंदल ट्रेडर्स के निकट कुछ युवकों द्वारा आपस में मार पिटाई की वीडियो जब उन्होंने अपने सीसीटीवी कैमरे में चेक की तो तुरंत 112 नंबर पर कॉल की शशांक जिंदल का कहना है कि यह इंडस्ट्रीज एरिया है जहां पर व्यापारी वर्ग व्यापार के साथ आवास मैं भी अपने परिवार के साथ रहते हैं लेकिन यहां पर काफी दिनों से मनचले ने अड्डा बना रखा है शरारती तत्व काफी यहां पर आते जाते रहते हैं और धूम्रपान अन्य गाली गलौज एवं पिछले कुछ समय पूर्व भी यहां पर एक युवक द्वारा तमंचे का वीडियो भी वायरल हुआ था जिसकी शिकायत भी उन्होंने गंग नहर कोतवाली से की थी वह चाहते हैं कि उनकी इंडस्ट्रीज एरिया में पुलिस का इंतजाम किया जाए क्योंकि व्यापारियों के बच्चे भी यहां रहते हैं और लड़कियां और छोटे-छोटे बच्चे भी व्यापारियों के साइकलिंग या बाजार आना-जाना करते रहते हैं जिस कारण से काफी रोश व्याप्त है सभी उद्योगपतियों का कहना है कि वह इस तरह से जो मनचले यहां पर घूमते हैं उनके खिलाफ एसपी देहात से भी वार्ता करेंगे सुरक्षा के कोई भी इंतजाम इंडस्ट्रीज एरिया में नहीं है काफी सुनसान रहता है इंडस्ट्रीज एरिया कोई भी दुर्घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा