ब्रेकिंग न्यूज़ धनौरी, उत्तराखंड
रिपोर्ट…नौशाद अली
धनौरी कलियर मार्ग पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली और मिनी बस की जबरदस्त भिड़ंत-एक की मौत…
बता दें धनौरी-कलियर मार्ग पर मिनी बस और लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवा दिया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में मोर्चरी में रखवा दिया गया।
जानकारी के अनुसार देर रात धनौरी-कलियर मार्ग पर मिनी बस कलियर से धनौरी की ओर जा रही थी इस बीच दो सड़कों के पास लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और मिनी बस में जबदरस्त टक्कर हो गई। जिसमें मिनी बस के परखच्चे उड़ गए।मिनी बस चालक मनोज गिरी उम्र 45 वर्ष की मौके पर मौत हो गई और कंडेक्टर सोनू घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है और घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है।एसएसआई आमिर खान ने बताया कि घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में मोर्चरी में रखवा दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है।अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।