
रुड़की आज शिक्षक दिवस के मौके पर रुड़की के अनेक चिकित्सकों द्वारा डीएवी ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया इस मौके पर डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि जो हमारे द्वारा पेड़ लगाए जाते हैं वह जीवन पर्यंत हमें कुछ देते हैंl हम कुछ नहीं करते उसके बाद भी पूरे जीवन भर पेड़ फल के साथ ही ऑक्सीजन भी प्रदान करते है
डॉ राजेंद्र पाल ने कहा कि हम फ्री में वृक्षारोपण करते हैं और जो व्यक्ति लगाना चाहे उसको भी फ्री देते हैं लेकिन इस बात का ख्याल रखा जाए पेड़ में जल देने के साथ ही उसका ध्यान भी रखें डॉक्टर के कौशिक ने कहा कि पेड़ों के साथ हमारा नाता काफी पुराना है क्योंकि पेड़ इंसान को वह चीज देते हैं
कि उसके बिना इंसान अपने आप को अधूरा महसूस करता है जैसे खाने बिना 20 दिन और पानी बिना इंसान 5 दिन जिंदा रह सकता है लेकिन ऑक्सीजन के बिना 5 मिनट भी इंसान जिंदा नहीं रह सकता
इस मौके पर डॉ आलोक व डॉ मधुलिका ने भी अपने विचार रखेंl इस मौके पर डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज सैनी अपने स्टाफ के साथ वृक्षारोपण करने आये चिकित्सकों का सराहनीय कदम बताते हुए उनका स्वागत किया
इस मौके पर चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार, डॉ. राजेंद्र पाल डॉ. आलोक डॉ. हेमंत गुप्ता डॉ. के कौशिक डॉ. मधुलिका, dr आलोक अरुण वैदिक सतीश कुमार आदि अनेक चिकित्सक मौजूद रहे चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अरुण कुमार व समस्त डॉक्टर टीम वृक्षारोपण में लगी हुई है
टीम आईएमए 1 साल में 1000 वृक्ष शहर में लगाने की मुहिम शुरू की थी जिसमें अब तक 528 वृक्ष आईएमए टीम ने लगवा दिए हैं के एल डी ए वी पीजी कॉलेज में 50 पेड़ सब जेल 45 आर्मी कैंट में 140 जीआईसी स्कूल लंढोरा में 106 पेड़ लगाए हैं मिलिट्री हॉस्पिटल में 146 पेड़ नेहरू जूनियर हाई स्कूल रुड़की में 20 पेड़ लगाए गए हैं