
अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद हैं। लाठडदेवा में रात होते ही जमकर हो रहा है खनन यहां नामचीनों के साए में खनन का अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अवैध खनन करने वाले एक तरफ ग्रामीण सड़कों की हालत खराब कर रहे हैं,
वहीं मानकों को ताक पर रखकर पूरी रात खनन हो रहा है। इनका गिरोह इस कदर सक्रिय है कि एक काश्तकार की मिट्टी निकालने के बाद मेंढ़ों की कटाई इस कदर करते है कि दूसरा काश्तकार भी मजबूरी में अपने खेत की मिट्टी निकलवाने के लिए विवश हो जाए।
मिट्टी खनन को लेकर शासन की तरफ से अधिकतम दो फीट खोदाई का मानक निर्धारित है, लेकिन जिस खेत या भूमि पर मशीनें लगाई जाती हैं। उसे कम से कम तीन से चार फीट की गहरी खोदाई कर दे रहे हैं।
लेकिन कमाल की बात यह है कि खनन विभाग बनाए जाने के बावजूद भी खनन विभाग के अधिकारी व राजस्व विभाग के अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके चलते इन दिनों कस्बे के साथ साथ आसपास के देहात क्षेत्रों से जमकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। आखिरकार विभाग क्यों मौन है बड़ा सवाल खड़ा होता है कल पूरे तथ्यों के साथ वीडियो को प्रसारित किया जाएगा जिसमें जिलाधिकारी व खनन अधिकारी पूरे मामले कराया जाएगा अवगत