*कोतवाली गंगनहर*
*दिनांक 06/09/2024*
*मा0 न्यायालय के आदेशानुसार 01 वारंटी को पकडा गया*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा मा0 न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया था।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक द्वारा टीम गठित की गई।
जिसमें थाना हाजा से पुलिस टीम रवाना शुदा थाना क्षेत्र में देखरेख शांति व्यवस्था चेैकिंग संदिग्ध/ व्यक्ति NBW तामील में रवाना थे।
दिनांक 05/09/24 को वारंटी सुनील पुत्र प्रेमचंद निवासी माधोपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार को उसके मस्कन से पकडा गया ।
*नाम पता वारंटी*
1- सुनील पुत्र प्रेमचंद निवासी माधोपुर रुड़की कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार।
*पुलिस टीम का नाम*
1.उप निरी0पंकज कुमार
२. कांस्टेबल 570 अर्जुन