
रुड़की के कई अंग्रेजी शराब के ठेके जिस तरह से पूरे रुड़की शहर में joint magistrate Devesh sashani के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहे हैं एवं ज्योति वर्मा नई आबकारी निरीक्षक द्वारा भी जो भी शराब के ठेके ओवररेटिंग कर शराब को बेचा जा रहा है और राजस्व को बड़ा नुकसान दिया जा रहा है उसको लेकर सभी ठेके स्वामियों को निर्देशित कर दिया गया है कि यदि उन्होंने औबररेटिंग की तो चालानी कार्रवाई की जाएगी गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा रुड़की के अधिकतर सभी टेक पर चाहे वह अंग्रेजी के हो चाहे वह देसी के हो सब पर रेट लिस्ट एवं ओवर रेटिंग चेक करने के लिए स्वयं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की द्वारा अपनी समस्त टीम के साथ पहुंचे थे उसको लेकर कई ऐसे ठेके मिले जहां पर उसने लिस्ट नहीं लगा रखी थी और कुछ रेट से ऊपर सामान दे रहे थे उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए काफी ठेके के खिलाफ चलने कार्रवाई की गई उसको देखते हुए जब पुलिस को निर्देशित किया गया तो पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रामपुर चुंगी एवं कई अनेकों स्थान से शराब पीते हुए झग
ड़ा करते हुए कई युवकों को हिरासत में लिया और युवकों को कुछ समय बाद चालानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया वार्निंग देकर लेकिन अभी भी शहर के कुछ ऐसे ठेके हैं जो ओवरराइटिंग कर रहे हैं नाइट में और दिन में भी औवर रेटिंग शराब देकर राजस्व को लाखों रुपए का चुना लग रहे हैं है